लखनऊ सौम्य भारत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि बृजेश पाठक मंत्री विधि एवं न्याय उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्षता डॉक्टर नीरज बोरा ने किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती नम्रता पाठक एवं श्रीमती बिंदु बोरा की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने अपने आशीर्वचन से छात्राओं को नई ऊर्जा प्रदान की। उन्होंने छात्राओं को जीवन में हर कठिनाई को एक चुनौती के रूप में मानकर उससे लड़ने की प्रेरणा दी ।कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर नीरज बोरा ने छात्राओं को उच्च शिक्षा के नए आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया ।स्वागत अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अनुराधा तिवारी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका उपस्थित छात्राओं से परिचय कराया । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शरद कुमार वैश्य ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी को पुष्पगुच्छ देकर एवं डॉ राघवेंद्र नारायण को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर नीरज बोरा को डॉ जयप्रकाश ने पुष्प गुच्छ एवं डॉ अरविंद ने माला पहनाकर स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अनुराधा तिवारी ने अतिथियों को महाविद्यालय की छात्राओं को आशीर्वचन देने के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर उन्होंने सत्र 2019 -20 की महाविद्यालय की आख्या प्रस्तुत की तथा महाविद्यालय को उत्कृष्टता की ओर ले जाने हेतु स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम को मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने इस महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के इस महाविद्यालय को एक उत्कृष्ट महिला विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने के स्वप्न को पूर्ण करने हेतु छात्राओं से आह्वान किया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया, कव्वाली मेरी जान जाए वतन के लिए ,लघु नाटक शेर को सवा शेर तथा होली नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई ।मुख्य अतिथि महोदय ने महाविद्यालय की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं स्वेच्छा द्विवेदी ,अंजू सिंह ,नम्रता सिंह ,अंशु यादव ,निधि वर्मा, कविता भारती ,प्रतिमा यादव ,वत्स्ला यादव तथा सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रिया भारती सर्वश्रेष्ठ रेंजर नूपुर कनौजिया राष्ट्रीय सेवा योजना की सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका अंकिता सिंह एवं कोमल शर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर सत्र 2019 -20 के विभिन्न दिवसों यथा शिक्षा दिवस,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस, मानवाधिकार दिवस इत्यादि पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता तथा संविधान विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता, महिला प्रकोष्ठ की स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ शरद कुमार वैश्य डॉ पुष्पा यादव डॉ शालिनी श्रीवास्तव डॉ विनीता लाल नागपुर डॉक्टर राघवेंद्र नारायण डॉक्टर पूनम वर्मा सविता सिंह डॉक्टर क्रांति सिंह जय प्रकाश वर्मा अरविंद यादव डॉ मीनाक्षी शुक्ला डॉक्टर विशाखा कमल डॉक्टर सपना जयसवाल डॉक्टर पारूल मिश्रा डॉक्टर प्रतिमा शर्मा डॉक्टर भास्कर शर्मा श्री अमित राज शील श्री रूद्र प्रताप श्री राजकुमार वर्मा श्री सुनील वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन समारोहिका डॉ रश्मि विश्नोई ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम से जुड़े हुए महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव