खिचड़ी भोज के साथ लिया स्वच्छता का संकल्प


लखनऊ(सौम्य भारत)। मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को ओम शिवशक्ति ट्रस्ट की ओर से इंदिरानगर के शनिदेव मंदिर में सुबह भगवान सूर्य की विशेष पूजा अर्चना के बाद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने लोगों के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में लखनऊ को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए संकल्प लिया कि वह खुले में कूड़ा नहीं फेंकेंगे,खुले में शौच न तो जाएंगे और न ही किसी और को जाने देंगे तथा पॉलीथीन का भी इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसके अलावा भक्ति  संगीत का कार्यक्रम हुआ। जिसमें  सपना गोयल और अमृता डिंगर ने भजन मेरे बांके बिहारीलाल तुम इतना न करियो सिंगार नजर तोहे लग जाएगी... श्याम सपनों में आते क्यों नहीं, श्याम अपना बनाते क्यों नहीं... मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.. भजन सुनाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में दिलीप श्रीवास्तव, शेखर कुमार, आशीष गोयल, अंशु श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मिश्रा का विशेष योगदान रहा।