कौशल उन्नति कार्यशाला में महिलाओं को मिला प्रशिक्षण

- सिडबी की कौशल उन्नति कार्यशाला का समापन समारोह
लखनऊ(सौम्य भारत)। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक 'सिडबी' व उत्तर प्रदेश माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन 'उपमा' के संयुक्त तत्वावधान में अलीगंज स्थित होटल प्रबंधन संस्थान आईएचएम में बृहस्पतिवार को कौशल उन्नति कार्यशाला का 7 दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस दौरान सिडबी जीएम राजीव काले ने कहा कि महिलाओं के स्वावलंबन के दौर को लखनऊ महोत्सव जैसे विभिन्न कार्यक्रमों स्टाल दिलवायी जाएगी। सिडबी के अमर गुप्ता ने अक्षय पात्र मॉडल पर भी चर्चा करते हुए बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्याशालाओं का आयोजन होता रहेगा। एनपीसीआई के वक्ताओं ने महिलाओं को डिजिटल साक्षरता के बारे में बताया। इस मौके पर उपमा के सीईओ सुधीर सिन्हा ने बताया कि इस कार्यशाला में वेदिका मार्गदर्शक बीएफआईएल की 30 महिलाओें को आईएचएम के विशेषज्ञो के द्वारा विविध व्यंजनों जैसे समोसा, खास्ता, जलेबी, दही बड़े, बेज रोल, एग रोल, ग्रीन चटनी व स्वीट चटनी आदि का प्रशिक्षण दिया गया।