बसंत पंचमी के पर सरस्वती पूजा


लखनऊ(सौम्य भारत)। बनर्जी ब्रदर्स कमेटी के तत्वावधान में नरही में बृहस्पतिवार को बसंत पंचमी के पर सरस्वती पूजा की गई। सबसे पहले मां सरस्वती का गेंदा के पीले फूलों से श्रंगार किया गया। शुभ मुहर्त में सरस्वती की पूजा कर पुष्पांजलि दी गई। पूजा समाप्ति के बाद भोग लगाया गया। जिसमें खिचड़ी का स्वाद लोगों ने चखा। इस मौके पर सभी लोग पीले रंग के कपड़ों में नजर आये। शाम को आरती हुई, जिसके बाद भजन संध्या में कोलकाता से आई गायिका कल्पना बनर्जी, रंजना बनर्जी व सुनन्दा बनर्जी ने भजन से मां की आराधना की। इस दौरान कमेटी के तुहिन बनर्जी ने बताया कि पिछले करीब 120 साल से कमेटी द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बंगाली समाज के लोगों बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।