आर्मी पब्लिक स्कूल की आध्या संतोष को मिला जूनियर नेशनल घुड़सवारी में कांस्य पदक

- प्रतियोगिता-2019 में कांस्य पदक जीता
लखनऊ(सौम्य भारत)। आध्या संतोश लखनऊ  छावनी में नेहरू रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा आध्या संतोष ने बंगलौर में 20 से 28 दिसंबर 2019 तक आयोजित जूनियर नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता-2019 के बच्चों की श्रेणी-1, 16 वर्ष की आयु में सैन्य घोड़ा 'वाइब्रेन्ट' के साथ घुड़सवारी में कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि आध्या संतोष सैन्यधिकारी ब्रिगेडियर संतोष की पुत्री है। वह सेन्ट्ल कमांड इक्विटेशन ट्रैनिंग लखनऊ में घुड़ासवारी की अभ्यास करती हैं और वह विगत दो वर्ष से घुड़सवारी कर रही है। आध्या पूणे स्थित सेडार एक्वेसटेरियन फार्म तथा एम्बासी राइडिंग स्कूल बंग्लौर के प्रोफेशनल कोच आशीष लिमाय व संयोगिता कडु से परिशिक्षण प्राप्त कर रही है। आध्या संतोष अब 2020 में बंग्लौर में आयोजित होनेवाले नेशनल्स की तैयारी में जुट गई है। एक पषु प्रेमी आध्या संतोष न केवल एक प्रतिभाशील छात्रा है बल्कि इसी वर्ष 10 मीटर एयर पिस्टल शुटिंग प्रतियोगिता के राजकीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में चयनित होकर अगस्त 2019 में मेरठ में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट चैम्पियनशिप में भाग ले चुकी है।