टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर व्हाइट टीम को मिली ट्राफी 


लखनऊ(सौम्य भारत)। टीएनसी ग्रुप के तत्वावधान में शनिवार को मिनी स्टेडियम गोमती नगर में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे व्हाइट टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम की। वही टीएनसी ग्रुप के चार्टर्ड अकाउंटेंट तुसार नागर, रति व्यास नागर, विवेक शंकर सिंह, क्षितिज, विवेक व आकाश ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 
      प्रतियोगिता को एलो, रेड, ग्रीन, ब्लू, व्हाइट, ऑरेंज, ग्रे, ब्लैक, नियॉन व लाइट ब्लू जैसी 10 टीमों मे बांटा गया। फीमेल सिंगल, मेल सिंगल, फीमेल डबल, मेल डबल व मिक्स डबल जैसे चार मुकाबले हुए। फाइनल मुकाबले में फीमेल सिंगल में आँचल व अमृता के बीच, मेल सिंगल में यश व तरुण, फीमेल डबल में आयूषी टंडन, शिमोना व अपूर्णा, विधा, मेल डबल में शारिक, शुभम व हर्ष, विजय, मिक्स डबल में मुकुल, निशात व शिद्धान्त, अल्का के बीच मुकाबले हुए। जिसमे फीमेल सिंगल की अमृता, मेल सिंगल के तरुण, फीमेल डबल की आयूषी टंडन, शिमोना, मेल डबल के हर्ष, विजय, मिक्स डबल में मुकुल, निशात ने जीत हासिल की। इन सभी प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक व्हाइट टीम के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा जीत हासिल कर विनर बनी, जिसे ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में शिवांगी, नीतू, आंचल, वैष्णवी, स्वाति, सुनिधि, अमृता, महिमा, विवेक सिंह, तरुण, के के मिश्रा, यश, प्रत्यूष, धीरज, सतीश, क्षितिज, गुनीत, तुषार, गौरव, अंतरिक्ष, नेहा, सृष्टि, आयुषी, अनन्या, विधा, अपर्णा, अनन्या सिंह, आयुषी यादव, सिमोना, श्रीन, नीतू , अंशिका, जावेरिया, सरिता, शोभना, अंकित, आकर्ष, सारिक, शुभम, अली, रोशन, सत्येंद्र, हर्ष, विजय, रौनक, जैद, मोहित, के के, अमन, शिव, विवेक, श्वेता, रति, आकाश, देवेंद्र, मोहित, मुकुल, निषाद, विनोद, आकांक्षा, अरफत, प्रिया, रितु, रमन, अलमास, सागर, सिद्धांत, अल्का ने हिस्सा लिया।