- मध्य कमान ने 'विजय दिवस' मनाया
लखनऊ(सौम्य भारत। छावनी स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक 'स्मृतिका' पर सोमवार माल्यार्पण कर उन जाबांज वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान देश की रक्षा के लिए अपने सर्वोच्च प्राणों की आहूति दे दी थी।
इस अवसर पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले जनरल आईएस घुमन ने लखनऊ छावनी के सैन्यधिकारियों व सैनिकों के साथ सेना के बैन्ड द्वारा देश भक्ति के गीतों की धुनों के बीच मध्य कमान के युद्ध स्मारक 'स्मृतिका' पर पुश्प चक्र अर्पित कर जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सेना की एक टुकड़ी ने सलामी सशस्त्र दी। इसके साथ ले जनरल घुमन ने शहीदों को सलामी दी और शहीद सैनिकों की दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
सेनाध्यक्ष ले जनरल आईएस घुमन ने युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि