सरकार सभी के बेहतर भविष्य के लिए दृढ़ संकल्पित : विधायक पवन केडिया


बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार बना रही है ठोस कानून : जितेंद्र ओझा
कुशीनगर(सौम्य भारत)। सुबुधिया खुर्द पोस्ट बिजाई काफ प्राथमिक विद्यालय में सहयोग एवं कार्यकर्ता सहायता प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित विराट सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश सह संयोजक माननीय जितेंद्र ओझा व विशिष्ट अतिथि माननीय पवन केडिया विधायक (हाटा) थे सम्मेलन की अध्यक्षता असलम अली व संचालन बृजेश पांडे एवं सम्मेलन का आयोजन अब्बास अली ने किया
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि विधायक (हाटा) पवन केडिया  ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश की हमारी सरकार सभी के बेहतर भविष्य के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की विधानसभा हाटा की जनता आज जब से भाजपा की सरकार बनी है। मेरा कार्यकाल इस विधानसभा में जब से शुरू हुआ है। तब से यहां की जनता राहत की सांस ले रही है, जो आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश सह संयोजक सहयोग एवं कार्यकर्ता सहायता प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश जितेंद्र ओझा ने कहा कि उपस्थित हाटा विधानसभा की जनता के माध्यम से और विधायक पवन केडिया के माध्यम से हम पूरे देश और प्रदेश की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि केंद्र और प्रदेश की हमारी सरकार नहीं है बल्कि हम सबकी यह विकासशील सरकार जो पूरे भारत को एक मापदंड पर ला कर भारत में विकास की गंगा बहाने का कार्य कर रही है। चाहे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, रोजगार, विज्ञान, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ किसी भी क्षेत्र में 60 साल पूर्व की सरकारों की तुलना आप सभी अपने लैपटॉप पर ग्राफ बनाकर अध्ययन कर ईमानदारी से इन चीजों को जांच ले की मोदी व योगी सरकार बेहतर है कि नहीं। श्री ओझा ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए आप सभी की सरकार और ठोस कानून बनाने के साथ साथ देर रात महिला साधन के अभाव में यदि कहीं फंसे हैं तो वह पुलिस वैन की मदद ले सकती हैं। सम्मेलन में जैनेंद्र माल,  सदल प्रधान, नागेंद्र यादव, राकेश चौरसिया, दीपक आनंद, जहीर हसन अली, हदीस अली, ऋषिकेश यादव, मुन्ना अंसारी, नूर हसन अली, श्रीकांत यादव, अभिषेक पासवान, मोहम्मद वारिस, सुफियान, शहाबुद्दीन अली आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।