लखनऊ (सौम्य भारत)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में कल होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में भी सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में हिंसा के पीछे कांग्रेस का हाथ है। उपद्रवियों की पहचान हो रही है। हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस चौकी में लगाई आग, गाड़ियां फूंकी
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई जगह पर उग्र धरना प्रदर्शन हुआ। लखनऊ में कई जगह पर लोगों ने जमकर उत्पात मचाया।