प्रदेश व देश में छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं : मनीष यादव


लखनऊ(सौम्य भारत)। सपा नेता मनीष यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि वर्तमान सरकार में उत्तर प्रदेश में छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, वह भविष्य के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा है प्रदेश और देश में छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं के साथ गैंगरेप की आये दिन घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम परिवार में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा अपराधियों को फांसी, शिक्षण संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे व पुलिस ड्यूटी बढ़ाने, एसिड बिक्री आधार कार्ड से करने, एसिड अटैक के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के साथ ही महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिलाओं के साथ नर्मी से पेश आने के सरकार की तरफ से निर्देश दिया जाय। उन्होंने कहा महिलाओं का सशक्तीकरण बहुत जरूरी है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्कोएड, वोमेन पाॅवर लेन जैसी सुविधाओं का गठन तो किया गया है, लेकिन कोई काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर किसी भी प्रकार के अत्याचार से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सबसे महतवपूर्ण भूमिका पुलिस की होनी चाहिए।