लखनऊ(सौम्य भारत) । बाल महिला सेवा संगठन व जनलोक कल्याणकारी समिति के तत्वावधान में रविवार को फैजुल्लागंज में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 143 मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया । हड्डी व जोड़ दर्द विशेषज्ञ डॉ ब्रह्म प्रकाश ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और गठिया, कमर दर्द, घुटना दर्द, गर्दन दर्द, कंधा व जोड़ो के जाम की समस्या के निदान से संबंधित परामर्श दिया । उन्होंने व्यायाम व कैल्शियम और मैग्नीशियम युक्त खाने को अपने भोजन में शामिल करने की सलाह दी। शिविर में ओवर सीज हेल्थ केयर द्वारा बीडीएम मशीन से हड्डियों से संबंधित बोन मैरो डेनसिटी टेस्ट निःशुल्क किया गया । इस मौके पर कामरान खान, विनीत पाण्डेय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, ममता त्रिपाठी, मीना पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, संतोष त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
फैजुल्लागंज में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर