पेंशन की मांग को लेकर विकलांगजनों का प्रदर्शन


लखनऊ(सौम्य भारत)। पेंशन की मांग को लेकर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तेल जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मंगलवार को धरना दिया। 
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल यादव ने कहा कि सरकार दिव्यांगजन के हित में सिर्फ बड़ी- बड़ी बातें करती है। दिव्यांगजन समस्याओं को लेकर काफी समय से संघर्षरत हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि आज मंहगाई के दौर में सिर्फ पांच सौ रुपए पेंशन दी रही है। उन्होंने बताया कि उमंग ने फेरी नीति के तहत रोजजार के लिए नगर निगम की ओर से जगह उपलब्ध कराने व सरकारी नौकरी में आरक्षण कोटा बढ़ाकर 10 प्रतिशत किए जाने की मांग उठाई। इस मौके पर जीतेन्द्र ने कहा कि दिव्यांगजन व उनके बच्चों के लिए सरकारी और निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू कर नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। काफी देर चले प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल की विकलांग कल्याण मंत्री अनिल राजभर से वार्ता हुई। उन्होंने मांग पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। प्रदर्शन में गिरीश, मनोज कुमार, मनीष प्रसाद, वीरेन्द्र मौजूद थे।