नई सड़क की खुदाई से व्यापारी भड़के, किया प्रदर्शन 

नई सड़क की खुदाई से व्यापारी भड़के, किया प्रदर्शन
लखनऊ(सौम्य भारत)।। जानकीपुरम विस्तार अटल चौराहा के पास पाइप लाइन बिछाने के लिए दस दिन पहले बनी सड़क खोदने के विरोध में मंगलवार को स्थानीय व्यापारी भड़क गए और जलनिगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे जलनिगम के अधिकारियों ने चार दिन में सड़क बनाने के आश्वसन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर तय समय पर सड़क नहीं बनी तो दोबारा सड़क पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जानकीपुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष  केके अवस्थी न बताया कि खस्ताहाल सड़क दुर्घटना का कारण बन रही थी। इसके अलावा व्यापार भी प्रभावित हो रहा था। काफी प्रयासों के बाद सड़क बनाई गईं, लेकिन जलनिगम के अधिकारियों की लापरवाही स्थानीय लोगों के लिए फिर से परेशानी का सबब बन गई है। व्यापारियो का कहना था कि इस तरह की लापरवाही सरकारी धन का दुरुपयोग है। मांग की गई कि ऐसी लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारी के वेतन से भी कटौती की जानी चाहिए। प्रदर्शन की सूचना पर जानकीपुरम पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर जलनिगम के जूनियर अभियन्ता एसपी सरोज को बुलाया गया। प्रदर्शन में प्रमोद सिंघल, विनीत नरूला, राजेश गुप्ता, सुनील सिंह, सुनील पांडेय, बृजेश गौड़ व आमिर मौजूद थे।