लखनऊ(सौम्य भारत)। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल लाकर भारतीय जनता पार्टी ने देश के आम नागरिकों में मानसिक उबाल पैदा कर दिया है साथ ही साथ संसद के दोनो सदनों लोकसभा और राज्य सभा में कुछ छदमवेश धारी राजनैतिक दलों का दोहरा चरित्र उजागर कर दिया है। ऐसे छदमवेश धारी दल संसद से बाहर मुस्लिम वर्ग के वोट बैंक के लिए दिखावे के रूप में उनके गम में गोते लगाते रहते हैं,लेकिन वास्तविकता कुछ और रहती है।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि अपने देश के पूर्वोत्तर राज्यों में इस बिल का पुरजोर विरोध और प्रदर्शन हो रहा है और भाजपा की असलियत पर चर्चाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि देश महिला उत्पीडन, मंहगाई भुखमरी, बेरोजगारी और बेकारी की चपेट में ग्रस्त है परन्तु केन्द्र सरकार आम जनता को राहत देने का कोई भी कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि तीन महीने से प्याज और पेट्रोल के दाम लगातार बढ रहे है, लेकिन बढती मंहगाई की ओर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में नागरिकता संषोधन बिल लाकर देश की जनता का ध्यान उन मुददों की तरफ से हटा लिया गया है। यदि ध्यान से देखा जाय तो पूरे देष को पुनः विभाजन की ओर ले जाने का काम भाजपा कर रही है तथा वर्ग संघर्ष में जनता को ढकेल रही है।
नागरिकता संशोधन बिल लाकर भाजपा नागरिकों में मानसिक उबाल पैदा कर दिया है : सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी