मीडिया पर हमलों को लेकर पत्रकार संगठन एकजुट


लखनऊ(सौम्य भारत)। यूपी प्रेस क्लब में रविवार को बैठक कर हाल में हुई लखनऊ सहित अन्य जनपदों में प्रदर्शन के दौरान दंगाइयों द्वारा तोड़फोड़ कर मीडिया कर्मियों को निशाना बनाने और नुकसान पहुंचाने की घोर निंदा की गई ।
राज्य सरकार से मांग की गई वह जांच बिठा कर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। साथ ही मीडिया कर्मियों के कैमरा, वाहन व ओबी वैन की तोड़फोड़ व फूकने का मुआवजा राज्य सरकार दे।
मीडिया कर्मियों ने इस संबंध में बैठक कर एक जांच कमेटी का गठन भी किया गया । उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में यह निर्णय लिया कि एक जांच समिति का गठन कर पत्रकारों के नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री सहित अपर मुख्य सचिव सूचना एवं सूचना निदेशक को सौंपेगी।
बैठक के अंत में वरिष्ठ पत्रकार विमल पाठक की माताजी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय संवाददाता समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रांशु मिश्रा ,उपजा के नेता वीरेंद्र सक्सेना, उपजा लखनऊ के अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एशोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद , मीडिया फोटोग्राफर क्लब के अध्यक्ष एसएम पारी, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिव शरण सिंह, संयुक्त सचिव श्रीधर अग्निहोत्री, कार्यकारिणी सदस्य अनिल सैनी,  प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य रजा रिजवी, प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अज़ीज सिद्दीकी,   मनोज मिश्रा, शशि नाथ दुबे, हेमेंद्र तोमर, हिमांशु सिंह चौहान, अविनाश शुक्ला, आशीष कुमार सिंह, अमिताभ निलम, इप्तदा भट्टी, संजय गुप्ता, शैलेंद्र तिवारी, अनिल कुमार सिंह, संजय चतुर्वेदी, राकेश शुक्ला व आरके मिश्रा सहित पत्रकार उपस्थित थे।