महिला उत्पीड़न के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन


लखनऊ(सौम्य भारत)।  महिला उत्पीड़न के विरोध में शनिवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पर राष्ट्र सेविका समिति के बैनर तले कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन किया।
इस मौके पर अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर राष्ट्र सेविका समिति कार्यकत्री आराधना शुक्ला ने कहा की राष्ट्र की उन्नति के लिए महिला सुरक्षा एक मौलिक आवश्यकता है। महिलाओं का उत्पीड़न चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि अपराधी मानसिकता के नवयुवक ही सामाजिक व न्यायिक ही सामाजिक व न्यायिक व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं। समिति ऐसे कृत्य करने वालों की घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं ले रहा है, जिसकी वजह से महिलाओं का उत्पीड़न दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस मौके पर यशोधरा आर्य व कुंभ कुंभ श्रीवास्तव सहित तमाम महिलाएं मौजूद थी।