लखनऊ को नंबर वन बनाने लिया गया संकल्प


लखनऊ(सौम्य भारत)। मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत लखनऊ को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए फैजुल्लागंज के नागरिकों ने कमर कस ली है। बाल महिला सेवा संगठन के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी अलग-अलग मोहल्लों में जाकर लोगों को इकट्ठा करके स्वच्छता का संकल्प दिला रही हैं। फैजुल्लागंज द्वितीय के श्याम विहार कॉलोनी  में महिलाओं व बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलाकर लोगों ने प्रतिज्ञा की कि वे सड़कों पर खुले में कूड़ा नहीं फेकेंगे  खुले में शौच ना तो जाएंगे और ना ही दूसरों को जाने देंगे। लोगों ने पॉलिथीन के प्रयोग को स्वत बंद करने का भी संकल्प दिलाया। ममता त्रिपाठी ने बताया कि संगठन की महिलाएं स्कूल कॉलेजों में जाकर बच्चों को भी स्वच्छता संकल्प दिला रही है। स्वच्छता संकल्प कार्यक्रम में सफाई व खाद्य निरीक्षक विशुद्धानंद त्रिपाठी, आशा मौर्या, राम विलास शर्मा, राजकुमार पाल, गुड़िया शुक्ला, तारा श्रीवास्तव, शिवेंद्र मिश्र, मनीष गुप्ता व अमित कुमार गौतम मौजूद थे।