खेल हमें भाईचारे की भावना सिखाती है: किरमानी


- खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कालेज क्रिकेट टुर्नामेंट की शुरू


लखनऊ(सौम्य भारत)। शिया पीजी कालेज के 100 साल पूरे होने पर रविवार को खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कालेज क्रिकेट टुर्नामेंट की शुरूआत हुई, जिसका उद्घाटन 1983 में विश्व कप विजेता टीम के विकेट कीपर क्रिकेटर रहे सैयद एम.एच. किरमानी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमें भाईचारे की भावना सिखाने के साथ 'मै' को 'हम' में बदलने का कार्य करता है। खेल से हमें टीम वर्क में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें प्रतिद्वंदी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर भी तारीफ की जाती है। वेटरन क्रिकेटर किरमानी ने शिया कालेज में शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के किये जा रहे प्रयासों के लिए कालेज प्रबंधन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिया कालेज ने अपने 100 साल के सफर में बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया है। खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर साहब भी क्रिकेट के बड़े प्रशंसकों में थे। हमेंशा उनके जीवन से हमें शिक्षा और खेल को साथ-साथ आगे बढ़ाने की प्ररेणा मिलती रही।