- हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
लखनऊ(सौम्य भारत)। कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी लगाने की मांग को लेकर हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी गौरव गोस्वामी ने कहा की स्वर्गीय कमलेश तिवारी की पत्नी की सुरक्षा ठीक से नहीं हो रही है, जिससे उन्हें खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सरकार द्वारा कमलेश तिवारी के बेटे को नौकरी व शस्त्र लाइसेंस देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक न तो बेटे को नौकरी मिली और न ही शस्त्र लाइसेंस दिया गया इसके अलावा कमलेश तिवारी की पत्नी को शासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आवास दिया जाएगा, लेकिन आवास भी अभी तक नहीं मिला। इस मौके पर अनूप तिवारी विपिन कुमार दीपू राजपूत सहित अन्य हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
कमलेश के हत्यारों को फांसी लगाने की मांग