लखनऊ(सौम्य भारत)। सीवर जाम व पेयजल संकट का सामना कर रहे नागरिकों ने सोमवार को सेक्टर-ए स्थित जलकल विभाग के कैम्प कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लोगों के समर्थन में क्षेत्रीय पार्षद रुपाली गुप्ता व लाला लाजपतराय वार्ड के पार्षद राघवराम तिवारी व भाजयुमो के नगर उपाध्यक्ष दीपक मिश्र भी वहां धरने पर बैठ गये। इस मौके पर कैशर जहां, रजनी दीक्षित, शांती देवी, विमला तिवारी, सरोजनी, राजकुमार, रामआसरे व शिव प्रकाश सहित अन्य लोगों ने बताया कि सीवर उफनाने से घरों व सड़कों पर गंदा पानी भरा है। वहीं सीवरयुक्त दूषित जलापूर्ति होने और नियमित जलापूर्ति न होने से पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं पार्षद रुपाली गुप्ता ने कहा कि जब से सीवर सफाई की जिम्मेदारी निजी कंपनी को दी गई है, तब से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता अरुण सिंह ने जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ । मौके पर पहुँचे जोन-तीन के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया ।
कैम्प कार्यालय पर पार्षद व नागरिकों का प्रदर्शन