जनरक्षा पार्टी ने जातिगत आरक्षण के खिलाफ शांति मार्च निकाला


नई दिल्ली (सौम्य भारत)। जातिगत आरक्षण व एससी एसटी एक्ट तथा धारा 334 के खिलाफ बृहस्पतिवार को जन रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश सिंह चौहान के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में रैली निकाली और प्रदर्शन किया।
 श्री चौहान अपने समर्थकों के साथ रामलीला मैदान से शांति मार्च निकाला जो कमला मार्केट होते हैं एलएनजेपी हॉस्पिटल होते हुए दिल्ली गेट पहुंचा। इसके बाद अफसरी रोड होते हैं वापस रामलीला मैदान आकर समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि शांति मार्च का मुख्य उद्देश्य नरेंद्र मोदी सरकार को आगाह करना था। उन्होंने कहा कि मोदी जी सवर्णों की अनदेखी करते हुए पुनः आर्टिकल 334 संबंधित बिल पास कराया तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। श्री चौहान ने कहा नरेंद्र मोदी सामान्य के वोट लेते हैं, किंतु काम  सामान्य जाति के विरुद्ध ही करते हैं, जो उनके लिए अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा यदि  केंद्र सरकार  लोकसभा में आर्टिकल 334  जातिगत आरक्षण  की अवधि बढ़ाने वाला बिल लोकसभा में पारित कर आती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में व अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी।