गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए बीएचयू के पूर्व चिकित्सा अधिकारी का प्रदर्शन

 




- धरने पर बैठे बीएचयू के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक




लखनऊ(एसएनबी)। गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए शनिवार को बीएचयू के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजयनाथ मिश्र जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि गंगा के सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी की प्रतिमा के सामने आज गंगा नदी को बचाने के लिए आया हूं। मोदी सरकार में बीते छ:ह साल में मात्र वाराणसी में गंगा सफाई के लिए  सात अरब रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट के लिए आधुनिक तकनीकि अपनानी होगी, तभी कुछ बदलाव दिखेगा। डॉ. विजयनाथ मिश्र ने बताया कि वाराणसी में 40 नाले आज भी गंगा नदी में गिरते हैं। गंगा नदी को लेकर अभी भी हम जागरूक नहीं हुए तो वरुणा और अस्सी नदी की तरह गंगा भी एक दिन नाले का रूप न लले।  गंगा का पानी बेहद प्रदूषित हो गया है। पानी में आर्सेनिक, एल्मोनियम, क्रोमियम जैसे बेहद खतरनाक तत्व की मात्रा बढ़ती जा रही है।