लखनऊ(सौम्य भारत)। मंगलवार को साल के आखिरी दिन गाइड समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में जानकीपुरम स्थित छबि शान्ति धाम में दादा व दादी लोगों ने भजन संध्या प्रस्तुत किया। इस दौरान बनर्जी दादा 90 वर्ष, हरिमोहन कपूर 70, भावना 65, रेणु चक्रवर्ती 89, उमा 75 वर्ष माधुरी मेहरोत्रा 80वर्ष, कुसुम गौर 80, सुशीला चंद्रा 65 वर्ष ने धमाकेदार प्रस्तुति किया। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी गानों की जबाबी अंताक्षरी व भजन का आनंद लिए। इस मौके पर आयुषी अवस्थी, नेहा रस्तोगी, एंथोनी, डॉ सरोज ठाकुर तनु वत्सला निगम, कुसुम ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ इंदु सुभाष ने हारमोनियम पर संगीत दी।
गाइड समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में छबि शान्ति धाम में दादा व दादी ने प्रस्तुत की भजन