डीपीएस जानकीपुरम में लगा बाल मेला मेला


लखनऊ(सौम्य भारत)। दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम के प्रागंण में विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने रविवार को अतुल्य भारत बाल मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में भारत के विभिन्न राज्यों की परंपराओं, लोक संस्कृतियों, लोक कलाओं, खान-पान, वेशभूषा आदि की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बच्चों के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं अपनी संस्कृति की पहचान को बनाना जरूरी है। कार्यक्रम में डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह, सुपर हाउस ग्रुप के चेयरमैन मुख्तारूल अमीन व दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में उत्साह और उमंग भरने का काम करता है।