लखनऊ(सौम्य भारत)। उन्नाव व हैदराबाद की बहनों के बलात्कारियों को फांसी लगाने की मांग को लेकर रविवार की यूथ अगेस्ट इनजस्टिस फाउण्डेशन व सशक्त फाउण्डेशन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक से जीपीओ तक शान्ति मार्च कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उन्नाव व हैदराबाद में मारी गई बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मुख्य संयोजक अभिनव त्रिपाठी, सौरभ सिंह कटियार ने बताया कि पूरे देश के युवा का अब एक ही नारा बलात्कार मुक्त हो देश हमारा। इस दौरान उन्होंने मांग किया कि सरकार कानून में विशेष बदलाव करें और बलात्कार सिद्ध होने पर तुरन्त फांसी दी जाए। इस मौके पर नीलेश, अर्पित, प्रिया, शिवानी, प्रतिभा व अच्युत मौजूद थे।
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश बाल कल्याण परिषद की महासचिव रीता सिंह के नेतृत्व मेंबकई संगठन के कार्यकत्रियों जीपीओ हजरतगंज में शांति मार्च निकालकर जीपीओ पर प्रदर्शन किया और उन्नाव पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। इस मौके पर नेशनल काउंसिल आफ विमेन इन इन विमेन इन इन इंडिया, इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ इंडिया, लायंस क्लब, अवध लेडीज क्लब, लखनऊ वीमेन एसोसिएशन व किलकारी फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद थे।
बलात्कारियों को फांसी लगाने की मांग को लेकर कई संगठनों के लोगों ने निकाला शान्ति मार्च