- हवन पूजन केर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ(सौम्य भारत)। उन्नाव की बहन के बलात्कारियों को फांसी लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी व ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसल्लेमींस के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने जीपीओ पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश व प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, जिससे आए दिन बलात्कार जैसी घटनाओं को लोग अंजाम दे रहे हैं वही ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष कासिम अहमद ने कहा कि देश में मोदी,शाह की सरकार में बलात्कार की घटनाओं में इजाफा हुआ है और इसके लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है। इनका बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा पूरी तरह से खोखला है। उन्होंने हैदराबाद में हुए बर्बरता की निंदा की और इस अपराध को सम्प्रदायिक रंग देने वाले लोगो की भी निंदा की।
बलात्कार-हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन