असम से आये युवाओं का दल ने किया दिल्ली, देहरादून, जयपुर व आगरा दौरा          


लखनऊ(सौम्य भारत)। असम के साउथ सलमारा मनकाचार जिले से आये 20 छात्रों सहित दो शिक्षकों का एक दल को गत् 18 दिसंबर 2019 को रंगिया से दिल्ली, देहरादून, जयपुर और आगरा भ्रमण के लिये रवाना किया गया था। दिल्ली में 20 एवं  21  दिसंबर 2019 को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान इन छात्रों ने दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारकों एवं स्थलों का भ्रमण किया जिसमें कुतुब मीनार, हुॅमायू का गुम्बद, लोटस टेम्पल, संसद भवन, लाल किला, इण्डिया गेट, राष्ट्रीय संग्रहालय सहित राष्ट्रपति भवन शामिल हैं। इसके बाद 23 एवं 24  दिसंबर 2019 को देहरादून में प्रवास के दौरान राष्ट्रीय सैन्य अकादमी, बुद्ध मंदिर, चिडि़याघर तथा वन षोध संस्थान का भ्रमण किया और स्टेशन के वरिश्ठ सैन्यधिकारियों से रूबरू हुए।  वहीं जयपुर में 26 एवं 27  दिसंबर 2019 को भ्रमण के दौरान छात्रों ने शहर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों जिसमें सिटी पैलेस, जन्तर-मंतर तथा हवा महल षामिल हैं, का भ्रमण किया। इस दौरान वे राजस्थान के राज्यपाल से भी मिले। इसके बाद 29 एवं 30 दिसंबर 2019 को अपने आगरा प्रवास के दौरान इन छात्रों ने आगरा के ताजमहल एवं आगरा के किले का भ्रमण किया। असम वापसी से पहले उन्होंने फतेहपुर सिकरी का दौरा किया एवं पैराशूट ब्रिगेड के कमांडर से रूबरू हुए।