लखनऊ(सौम्य भारत)। सक्सेस पथ समिति के तत्वावधान में सक्सेसपथ डॉट इन ऑनलाइन लर्निंग एप व वेब पोर्टल का उद्घाटन रविवार को होटल बबिन इन इंदिरा नगर में हुआ, जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भतीजे अनुराग यादव समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि प्रधौगिकी के युग में पोर्टल की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। विद्यार्थियों, राजनीतिज्ञ, बुद्धिजीवियों व पढे लिखे किसानों कोआधुनिकता के दौर में इनकी प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आईटीआई में ऑनलाइन परीक्षा को देखते हुए प्रशिक्षणार्थियों को इस ऐप व पोर्टल के माध्यम से मार्गदर्शन मिलेगा।
इस दौरान प्रशासनिक प्रबंधक सुश्री कंचन यादव व सहायक प्रबंधक श्रीमती स्वपना श्रीवास्तव ने बताया कि समिति का उद्देश्य आईटीआई के बच्चों के लिए ऑनलाइन लर्निंग एप व वेब पोर्टल के माध्यम से ई- बुक, मॉक टेस्ट व सैंपल पेपर की सुविधा उपलब्ध कराना है।
इस मौके पर दिग्विजय सिंह देव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी छात्र सभा के मनीष कुमार श्रीवास्तव, शरद खरे, गौरव खरे, दिवेश शर्मा, मुदित यादव, धीरेन्द्र यादव व शालीन पुष्कर मौजूद थे।
अनुराग यादव ने किया सक्सेस पथ डॉट इन पोर्टल उदघाटन