लखनऊ(सौम्य भारत)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टिट्यूट में बृहस्पतिवार को समावेशी शिक्षा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की डीन प्रो. अमिता बाजपेयी ने समावेशी शिक्षा और उसके विभिन्न आयामों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि समावेशी शिक्षा समाज में सामान्य और विशिष्ट बालकों के बीच के अन्तर को दूर करती है। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार, उपप्राचार्या डॉ. जया सिंह, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी समावेशी शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किया।
समावेशी शिक्षा पर व्याख्यान