नई दिल्ली(सौम्य भारत।)। जनरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश सिंह चौहान ने पार्टी का पक्ष रखा। श्री चौहान ने कहा कि देश की लचर कानून व्यवस्था व विलंब कारी न्याय प्रणाली के चलते ही जगन अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद पुलिस प्रशासन की हीला हवाली प्रथम दृष्टया जिम्मेदार है। उन्होंने मांग किया है कि जो पुलिसकर्मी ड्यूटी क्षेत्र से नदारद थे, उन सभी जिम्मेदार जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाना चाहिए। साथ ही पुलिस कप्तान की भूमिका की जांच होनी चाहिए। श्री चौहान ने 1 सप्ताह के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट में दोषियों के विरुद्ध मुकदमा चलाया जाए साथ ही दोषियों को फांसी पर लटकाया जाए। श्री चौहान ने भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और उनसे मांग की है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू कराया जाए क्योंकि वहां की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा यदि स्वर्गीय डॉ प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी पर नहीं लटकाया गया तो जनरक्षा पार्टी दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी।
लचर कानून व्यवस्था के चलते प्रियंका रेडी शिकार हुई : जनरक्षा पार्टी प्रमुख