चीन में भूकंप से 2,000 से अधिक लोग प्रभावित

नाननिंग। चीन के गुआंग्शी स्वायत्त क्षेत्र में तीन दिन पहले भूकंप में एक व्यक्ति की मौत और पांच अन्य के घायल हो गये हैं। इसके अलावा भूकंप से 2,000 से अधिक लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी। भूकंप सोमवार 0918 बजे आया था। स्थानीय सरकार के अनुसार जिंग्शी और चोंगजुओ शहरों के अंतर्गत चार बस्तियों के लोग इस भूकंप की चपेट में आए हैं।


गुरुवार 1100 बजे तक 935 प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और उन्हें आश्रय संबंधी सहायता दी गई। भूकंप से करीब 300 मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिनमें 12 पूरी तरह तहस-नहस हो गये। भूकंप से 4.98 युआन (करीब 710,000 डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ है। भूंकप वाले क्षेत्र के सभी खदान और कई स्कूल बंद कर दिये गये हैं।